भारत के जसप्रीत बुमराह एंड आकाश दीप तीसरे टेस्ट मैच में पहले बोलिंग करते हुए इंडिया को पहले 10 ओवर में विकेट दिलवाने में असमर्थ रहे, Ind vs Eng 3rd Test Day 1 बेन स्टॉक ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया, इंग्लैंड के खूबसूरत लार्ड ग्राउंड में ये तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है इंग्लैंड के बेन स्टॉक लगातार तीसरा टॉस जीतकर पहली बार पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया है
Zak Crawley और Ben Duckett आज अपनी खूबसूरत पारी दिखते हुए नज़र आ रहे है Zak Crawley ने Akash Deep को Ind vs Eng 3rd Test में लगातार 3 Four एक ही Over में लगाए ! Nitish Reddy ने भारत को पहली विकेट Ben Ducket के रूप में दिलवाई, शार्ट बॉल लेग साइड और Ducket के बल्ले का एज लगकर सीधा Rishabh Pant के हाथों में गयी जहा Pant ने Ind Vs Eng 3rd Test Day 1 में बिना गलती किये पहली विकेट प्राप्त की !

Ind vs Eng 3rd Test Day 1 – First Down
नितीश रेड्डी ने बेन डकेट का विकेट लेकर भारत को पहली सफलता दिलाई। यह लेग साइड में एक शॉर्ट बॉल थी और डकेट ने बल्ले का किनारा लिया। गेंद स्टंप के पीछे ऋषभ पंत ने लपकी। अगली ही गेंद पर गिल ने स्लिप में ओली पोप का मुश्किल कैच छोड़ दिया।
इस ओवर ने भारत को बढ़त दिला दी है। नितीश रेड्डी इस मैच में गेंद से कमाल कर रहे हैं। रेड्डी की यह पारी वाकई कमाल की थी। गेंद ऊपर की ओर आई थी और Ind Vs Eng 3rd Test Day 1 स्विंग के साथ बाहर आई। क्रॉली उसे पोक करने गए और ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे। वह 43 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हो गए।