Haryana के Gurugram की State Level Tennis Player Radhika Yadav का हुआ मर्डर : पिता ने गोली मारकर की हत्या, Radhika Yadav के Insta Reels बनाने को लेकर नाराज़ थे पिता की गोली मार कर हत्या कर दी गयी आरोप है, गोली मार कर अपनी बेटी की हत्या की है मरने वाली की पहचान 25 साल की Tennis Player Radhika Yadav के तोर पर हुई है Radhika Yadav ने अपने करियर में कई मैडल जीतकर अपने परिवार और शहर का नाम रोशन किया था Radhika Yadav Tennis Academy भी चलाती थी और बच्चों को कोचिंग भी देती थी

पिता ने मारी बेटी को 3 गोलियां
मामला गुरुग्राम के सेक्टर 56 का है पुलिस ने बताया घटना गुरूवार 10 July का है और समय सुबहे 10:30 बजे की है Radhika Yadav अपने माता-पिता के साथ सेक्टर 57 में रहती थी इसी घर के फर्स्ट फ्लोर पर यह घटना को अंजाम दिया है पिता अपनी बेटी के रील बनाने को लेकर परेशान थे Radhika Yadav पर एक के बाद एक कुल 3 गोलियां चलाई गयी उसी हालत में घर के पास हॉस्पिटल में लेकर गए लेकिन डॉ ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और पुलिस को इस घटना के बारे में 11:30 बजे पता चला उसी समय सुचना मिलते ही पुलिस अधिकारी विनोद कुमार अपनी टीम के साथ मोके पर पहुंचे !

पुलिस ने बताया :
सुभे 11:30 बजे वृंदा हॉस्पिटल से इंटिमेशन मिली की Radhika Yadav नाम की लड़की है जो की 25 साल की है और उसको 3 गोली मारकर हत्या हुई है हॉस्पिटल पोछने पर Radhika Yadav के ताऊ मिले और उन्होंने कोई उचित जवाब नहीं दिया और फिर मोके पर Tennis Club में आये और पता चला की इनके परिवार में ही पिता ने गोली मार कर हत्या करदी है जाँच चल रही है अभी पूछ ताछ करेंगे परिवार का क्या मामला था मोके से 5 राउंड फायर के कारतूस मिले है !
Radhika Yadav को चोट लगने के बाद बदली थी राह
बताया जा रहा है कि Radhika Yadav को टेनिस खेलते हुए कंधे में एक चोट लगी थी, जिसके कारण उसे अपनी प्रैक्टिस रोकनी पड़ी थी. पूरी तरह टेनिस को छोड़ने की बजाय उन्होंने एक टेनिस अकैडमी खोल ली. उसके पिता जब एक बार गांव गए तो किसी ने उन्हें ताना मारा कि बेटी की कमाई खा रहा है, जिसके बाद दीपक ने बेटी से अकैडमी बंद करने के लिए कहा था.