Kapil Sharma Restaurant Shooting : Kapil Sharma के कैफे पर हुई फायरिंग, Harjeet Singh ने ली जिम्मेदारी

मशहूर कॉमेडियन Kapil Sharma के नए खुले कैप्स कैफे पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग और जिसने इस पूरे मामले की जिम्मेदारी उठाई है खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी जो कि भारत की एनआरआई का मोस्ट वांटेड आतंकी है, और BKL (बब्बर खालसा इंटरनेशनल) से जुड़ा हुआ हैं सूत्रों के अनुसार लड्डी ने Kapil Sharma के किसी पुराने बयान को लेकर इस मामले को अंजाम देने की बात कही है!

Kapil Sharma का कैफे कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरे (Surrey) में है, सूत्रों के हिसाब से जब ये वारदात हुई तब स्टाफ कैफे के अंदर ही था कैफे की खिड़कियों में गोली के निशान देखे जा सकते है, इस हमले के बाद Kapil Sharma के कैफे की तरफ से दुख जताया गया है, कैफे के जारी बयान में ये भी लिखा गया है कि “ये हमारे सपने पर एक चोट की तरह है, जोकि बहुत ही दिल दुखाने वाली है. हम अभी भी इस झटके से उभरने की कोशिश कर रहे है. लेकिन हम हार नहीं मानेंगे.”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top