पटना के बीजेपी नेता सुरेन्द्र कुमार की गोली मार कर हत्या, ये घटना खेत में बदमाशों द्वारा गोली मारकर बीजेपी नेता सुरेन्द्र कुमार की हत्या की है, पुलिस ने FIR दर्ज करके जांच शुरू करदी है FSL की टीम ने सबूत इकट्ठे करके जांच शुरू करदी है, बीजेपी नेता खेत में काम कर रहे थे उसी टाइम बदमाश आए और गोली मारके हत्या करदी, लोगों ने उसी समय सुरेन्द्र कुमार को ऑटो में लेकर हॉस्पिटल पहुंचे वहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई, तेजस्वी यादव RJD ने कहा – इतने मर्डर हो रहे है कि कोई गिन भी नहीं सकता, बिहार में इंसानों का जीवन कीड़े मकोड़े से भी सस्ता है, सीतामढ़ी में गोली मारकर व्यवसायि की हत्या पटना में दुकानदार की भी हत्या । नालंदा में गोली मारकर नर्स की हत्या और खगड़िया में युवक की गोली मारके हत्या, गया और नालंदा में दो दो लोगों की मौत और तो और चारों तरफ सरकारी गुंडों की गोलियां ही गोलियां, अपराधियों को संरक्षण दे रही सत्ताधारी की गोलियां। अपराधियों ने खुले आम मचा रखा है गोलियों का कहर ।
